Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 26, 2017 - 13:56:29 PM


Title - कुंभ के लिए रेलवे चलाएगा 50 विशेष ट्रेनें
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 26, 2017 - 13:56:29 PM

2019 में होने वाले कुंभ में रेलवे द्वारा 50 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगीl  हर स्पेशल ट्रेन में 20 कोच होंगे l यह ट्रेन इलाहाबाद जंक्शन के पास वाले स्टेशनों जैसे सूबेदारगंज नैनी इलाहाबाद सिटी और प्रयाग से चलेंगी l तकरीबन 100 करोड़ रुपए आसपास के स्टेशनों के विकास पर खर्च किए जाएंगे l मंडल रेल प्रबंधक ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि कुंभ के लिए तैयारी तेजी से कराई जा रही हैl

 छिवकी स्टेशन से इलाहाबाद जंक्शन बस शहर के लिए बसें चलेंगी, कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को बैठने के लिए 1522 बेंच बनेगी l इलाहाबाद जंक्शन आसपास के स्टेशनों पर 140 स्पेशल टिकट काउंटर खोले जाएंगे l कुंभ के मद्देनजर अलाहाबाद जंक्शन का प्लेटफार्म 11 बनाया जा रहा है l जंक्शन पर मल्टीलेवल पार्किंग बन रही है जंक्शन स्थित फुट ओवर ब्रिज की चौड़ाई दोगुनी हो रही है छिवकी पर 44 करोड़ की लागत से विकास कार्य किए जा रहे हैं l मंडल रेल प्रबंधक के मुताबिक कुंभ के लिए होने वाले सभी विकास कार्य सितंबर 2018 तक पूरे कर लिए जाएंगेेl

-HINDI-