Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 23, 2017 - 13:10:03 PM


Title - काशी, अयोध्या और पुरी की यात्रा कराएगा भारतीय रेलवे
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 23, 2017 - 13:10:03 PM

पर्यटकों को तीर्थ यात्रा कराने को लेकर रेल प्रशासन ने योजना बनाई है | रेलवे की धार्मिक ट्रेन प्रदेश के पर्यटकों को काशी, अयोध्या व पुरी के दर्शन कराएगी | भारतीय खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने योजना तैयार की है | इसके तहत एक जनवरी को जयपुर से चलने वाली ट्रेन से पुरी, भुवनेश्वर, गंगासागर, वैद्यनाथ, गया, कशी और अयोध्या का दर्शन 11 दिनों में कराइ जाएगी | 

योजना के तहत चंडीगढ़ से चलकर ये ट्रेन एक जनवरी को जयपुर पहुंचेगी और यहाँ से शाम को ही रवाना होगी | यात्रा के दौरान नाश्ता, भोजन, धर्मशाला, बस आदि की व्यवस्था निगम ही करेगा | 12 दिन की इस यात्रा के लिए एक यात्री का किराया नौ हजार 960 रूपए निर्धारित किया गया है | इसमें सभी संसाधनों का व्यय शामिल है | 

इस प्रकार होगी तीर्थ यात्रा -

  • एक जनवरी - जयपुर से प्रस्थान
  • तीन जनवरी - पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन और रात्रि विश्राम
  • चार जनवरी - कोणार्क मंदिर और लिंगराज मंदिर भुवनेश्वर के दर्शन के बाद कोलकाता के लिए प्रस्थान
  • पांच जनवरी - गंगासागर स्नान दर्शन 
  • छह जनवरी - कोलकाता में कालीमाता दर्शन, रात्रि में वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के लिए प्रस्थान 
  • सात जनवरी - वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन, रात्रि में गया के लिए प्रस्थान 
  • आठ जनवरी - विष्णुपद मंदिर, महाबोधि के दर्शन; रात्रि में वाराणसी के प्रस्थान 
  • नौ जनवरी - कशी विश्वनाथ मंदिर, गंगाघाट, गंगा आरती दर्शन और रात्रि में अयोध्या प्रस्थान 
  • दस जनवरी - अयोध्या दर्शन और 11 जनवरी को ट्रेन वापस जयपुर पहुंचेगी | 

-HINDI-