Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 25, 2017 - 10:54:42 AM


Title - कावरियों की भीड़ से रेल व्यवस्था हो रही है खराब
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 25, 2017 - 10:54:42 AM

श्रावणी मेला के कारण रेल यात्रा करने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है जिस कारण रेल व्यवस्था चरमराने लगी है | श्रावणी स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किए जाने के बाद भी कांवरियों की भीड़ कम होने का नाम ले रही है। 

जमालपुर स्टेशन पर कावरियों का अत्यधिक दबाव है | केसरिया रंग में पूरा स्टेशन परिसर स्टेशन नजर आ रहा है | बाबा बैद्यनाथ धाम में दर्शन पूजन को ले कर प्रतिदिन बड़ी संख्या में देश दुनिया के अलग अलग हिस्सों से काँवर पहुँच रहे हैं |

मुख्य रूप से स्टेशन से गुजरने वाली गया पैसेंजर से लेकर इंटरसिटी, विक्रमशिला सहित अन्य ट्रेनों में कांवरियों की भीड़ के कारण पांव रखने तक की जगह नहीं मिलती है। कांवरिया सुल्तागंज की ट्रेन पकड़ रहे हैं। रविवार की रात प्लेटफार्म पर कावरिया ट्रेन का इंतजार करते दिखे। पूरा स्टेशन परिसर बोलबम के जयघोष से गूंजायमान होते रहा।

-HINDI-