Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 18, 2016 - 17:10:09 PM


Title - काले धन की खोज रेल पार्सल कार्यालय तक की जा रही है
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 18, 2016 - 17:10:09 PM

विमुद्रीकरण के बाद काले धन के रूप में 500 और 1000 के नोट कहीं भी मिल जा रहे हैं| रेलवे भी इस बात को लेकर बहुत संजीदा है कि कहीं ऐसे नोट रेल द्वारा तो देश में नहीं भेजे जा रहे| सतर्कता दिखाते हुए जीआरपी की टीम जगह जगह रेल पार्सल कार्यालय में चेकिंग कर रही है|
अचानक ही आई टीम से सबसे ज्यादा चिंता एजेंटों को हो रही है क्योंकि उनके काम पर बन रहा है| टीम रखे गए सरे पार्सलों की सघनता से जांच कर रही है और कुछ पार्सल खुलवा कर भी देखे जा रहे हैं| हालाँकि अभी तक कुछ भी नहीं मिला है पर पार्सल कर्मचारियों को पूरे निर्देश दिए गए हैं कि कुछ संदेहासस्पद हो तो तुरंत जानकारी दें|
पार्सल करले की अलावा भी प्लेफॉर्म पर रखे पार्सलों का निरिक्षण किया गया और यात्रियों के सामान को भी खुलवाकर देखा गया|

-HINDI-