Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Aug 06, 2012 - 00:20:30 AM |
Title - कालका, जनता एक्सप्रेस रद, 87 ट्रेनें लेटPosted by : railgenie on Aug 06, 2012 - 00:20:30 AM |
|
कानपुर। 5 दिनों से ट्रेनों का बिगड़ा संचालन शुक्रवार को भी पटरी पर नहीं आ सका। शुक्रवार को कालका से हावड़ा जाने वाली 2312 कालका मेल, दिल्ली से हावड़ा जाने वाली 3040 जनता एक्सप्रेस निरस्त रही। वहीं, दिल्ली से आने वाली शताब्दी, राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों को छोड़ अधिकतर ट्रेनें 2 से 5 घंटे तक लेट रहीं। इस कारण 3986 यात्रियों ने टिकट लौटाए जबकि 1235 यात्रियों को दूसरी ट्रेनों में जाने की छूट दी गई।ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण प्लेटफार्मों पर भीड़ लगी रही। इसका स्टाल संचालकों ने जमकर फायदा उठाया। शुक्रवार को पुरी एक्सप्रेस 4 घंटे, तूफान मेल 5 घंटे, कालका मेल 6 घंटे, लालकिला 6 घंटे, महानंदा 4 घंटे, नीलांचल 5 घंटे, महाबोधि 3 घंटे, भुवनेश्वर राजधानी 2 घंटे सहित 87 ट्रेनें लेट रही। स्टेशन अधीक्षक मेवालाल ने बताया कि शनिवार को देर रात तक ट्रेन संचालन पटरी पर आने की उम्मीद है क्योंकि जो ट्रेनें अधिक लेट थी, उन्हें निरस्त कर दिया गया। |