Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 05, 2017 - 11:29:40 AM


Title - कार्य के चलते टाटानगर से चलने वाली ट्रेनों पर सात जून तक असर
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 05, 2017 - 11:29:40 AM

गम्हरिया स्टेशन और आदित्यपुर स्टेशन के बीच तीसरी लाइन प्रारम्भ करने के लिए इंटरलॉकिंग का कार्य आज सोमवार पांच जून से शुरू होकर बुधवार सात जून तक चलेगा जिसकारण टाटानगर से चलने वाली दस ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा | इसके अलावा रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त भी किया है जबकि कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी | 
मंगलवार को ट्रेनें चालीस मिनट तक बीचमे ही नियंत्रित की जाएंगी जबकि आसनसोल - टाटानगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से तीन घंटे तक के विलम्ब से जाएगी | लम्बी दूरी के गाड़ियां जो टाटानगर होते हुए जाती हैं, उनके परिचालन पर ज्यादा असर नहीं आएगा | 
-HINDI-