Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 10, 2018 - 13:14:16 PM


Title - कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सुविधाओं के सपने अपार पर हो रहा है सुविधाओं का अकाल
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 10, 2018 - 13:14:16 PM

कानपुर सेंट्रल स्टेशन के विकास को तमाम सपने दिखाए जा रहे हैं | बड़ी - बड़ी योजनाओं पर काम भी चल रहा है लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल आम आदमी की बुनियादी सुविधाओं को लेकर है | तमाम कोशिशों के बावजूद आज भी कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सुविधाओं की कमी है | बात टिकट खरीदने की हो, खाने पीने की हो या साफ़ सफाई की, अभी इन मोर्चों पर काम किया जाना बाकी है |
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर कैब-वे सुविधा शुरू करने का प्लान बनाया गया है | कैब-वे का मतलब, आने वाले दिनों में ट्रेन से उतरने के बाद यात्री को चंद कदम दूर ही अपनी कार खड़ी मिलेगी | 
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पानी के इंतजाम के लिए वाटर एटीएम लगाए गए हैं | नियमों के मुताबिक कोई भी यात्री एक रूपए देकर अपने पात्र में तीन सौ एमएल पानी ले सकता है लेकिन एटीएम का गिलास प्रयोग करने के लिए उसे दो रूपए देने होंगे | मगर तीन महीने से वाटर एटीएम से गिलास गायब हैं | एटीएम संचालक यात्रियों को 8 रूपए की एक लीटर बोतल लेने के लीये बाध्य कर रहे हैं | दो रूपए देने पर वह एक बोतल में पानी भरकर देते हैं | यात्री जूठी बोतल बार बार प्रयोग करने के लिए मजबूर हैं |

-HINDI-