Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 16, 2018 - 11:40:53 AM


Title - कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों ने टी-सी को पीटा
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 16, 2018 - 11:40:53 AM

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रविवार की दोपहर बाद यात्रियों और टीसी के बीच झगड़े ने बड़ा रूप ले लिए है | राप्ती सागर एक्सप्रेस में टिकट चेक करते समय लोको पॉयलट की गलत बयानबाजी के बाद यात्रियों ने टीसी स्टाफ को दौड़ा दौड़ा कर पीटा | यात्रियों ने एक टीसी को कोच में डाल लिया | सूचना के बाद आनन् फानन में गाड़ी रुकवाई गयी | जीआरपी और आरपीएफ को aate देख घटना में शामिल यात्री भाग खड़े हुए |
राप्ती सागर एक्सप्रेस दोपहर बाद चार बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर सात पर आकर रुकी | टीसी ने इंजन के पीछे जनरल कोच में टिकट चेक करना शुरू कर दिया | प्रत्यक्षर्थियों के मुताबिक टिकट की वैधता को लेकर चार पांच युवाओं के एक वर्ग से दोनों की नोकझोंक शुरू हो गयी | टीसी पक्ष का कहना है कि उनके पास टिकट नहीं था जबकि यात्रियों ने टीसी पर अवैध वसूली का आरोप लगाया |
नोकझोंक शुरू हुयी तो दूसरे टीटी भी मौके पर पहुंचे, इसी बीच राप्ती सागर एक्सप्रेस के लोको पॉयलट ने टीसी को फर्जी बता डाला जिसके बाद पब्लिक भड़क गयी और टीसी पर हमला बोल दिया | इधर सिग्नल हो गया और ट्रेन चल दी | मौके से भागे टीसी स्टाफ ने सूचना कंट्रोल रूम को दी जिसके बाद ट्रेन रुकवाई गयी | आरपीएफ के पहुंचने के बाद लोको पॉयलट और अज्ञात यात्रियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया | लोको पॉयलट की शिकायत एनसीआर मुख्यालय तक की गयी है |

-HINDI-