Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 27, 2016 - 16:20:38 PM


Title - कानपुर सेंट्रल से चित्रकूट विशेष गाडी 28 और 30 नवम्बर को
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 27, 2016 - 16:20:38 PM

माघ के महीने में चित्रकूट में होने वाले अमावस्या मेले को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष गाडी चलाने की घोषणा की है| ये विशेष गाडी 28 नवम्बर अर्थात कल और 30  नवम्बर को कानपुर और चित्रकूट धाम कर्वी के बीच चलाई जाएगी|
कानपुर सेंट्रल स्टेशन से ये गाडी दोपहर दो बजकर चालीस मिनट पर छूटेगी और रात नौ बजे से पहले चित्रकूट पहुँच जाएगी| बीच में आने वाले स्टेशन हैं -
गोविंदपुरी, भीमसेन, सिरही इटारा, कठारा रोड, पतारा, घाटमपुर, डोहरू, हमीरपुर रोड, डपसोरा, यमुना साउथ बैंक, भरुआसुमेरपुर, रागौल, अकोना, इचौली, खैरार, बाँदा, डिंगवई, खुरहंड, अतर्रा और शिवरामपुर| इस गाडी के बाँदा पहुँचने का समय शाम छह बजकर पचास मिनट पर है|
वापसी में ये ट्रेन रात सधी नौ बजे चित्रकूट से चलकर सुबह सवा तीन बजे तक कानपुर वापस पहूँच जाएगी|