Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 03, 2017 - 15:01:55 PM


Title - कानपुर सेंट्रल के फुट ओवर ब्रिज बने यात्रियों के प्रतीक्षालय
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 03, 2017 - 15:01:55 PM

कानपुर सेंट्रल स्टेशन के दोनों फुटओवर ब्रिज 50 वर्ष से भी अधिक पुराने हैं, जो यात्रियों के चलने बजाय बैठने के काम ज्यादा आ रहे हैं | ब्रिज पर यात्रियों की भीड़ का अधिक होने पर कोई बड़ी घटना भी हो सकती है | दिल्ली समेत देश के कई रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्मों पर भगदड़ की घटनाएं हो चुकी हैं जिनमे यात्रियों की जान जा चुकी है लेकिन फिर भी रेलवे इससे सबक नहीं ले रहा है | 
यही हाल कानपूर सेंट्रल स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज का है जिसपर सैकड़ों यात्री खड़े और बैठे मिलेंगे | स्टेशन के प्लेटफार्म छह सात से ब्रिज पर आने के लिए हावड़ा छोर पर सीढ़ी बानी हुई है जिसकी चौड़ाई कम है, फिर भी यात्री सीढ़ी पर ही बैठे रहते हैं | 
सेंट्रल स्टेशन पर दिल्ली छोर का फुट ओवर ब्रिज पचास वर्ष पुराना है जिसे यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दो वर्ष पूर्व चौड़ा किया गया था | परन्तु हावड़ा छोर वाले ब्रिज को नहीं किया जा रहा है | नियमानुसार आरपीएफ और जीआरपी को इस ब्रिज पर यात्रियों को रुकने नहीं देना चाइये और यदि कोई यात्री नहीं माने तो 100 रूपए जुर्माना करने का अधिकार भी है लेकिन रेल पुलिस कभी इन यात्रियों को नहीं हटाती |

-HINDI-