Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 20, 2016 - 10:24:55 AM


Title - कानपुर से सौ किमी दूर पुखरायां पर इंदौर पटना एक्सप्रेस पटरी उतरी, 63 की मौत
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 20, 2016 - 10:24:55 AM

आज सुबह 3 बजे कानपुर से 100  किमी दूर पुखरायां के पास इंदौर से चलकर पटना जा रही इंदौर पटना एक्सप्रेस पटरी से उतर गई जिस कारण खबर लिखे जाने तक 63  लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है और 100  से ज्यादा लोग घायल हैं|
इस ट्रेन के चौदह डिब्बे पटरी से उतर गए और चूँकि ट्रेन की गती ज्यादा थी इस वजह से डिब्बे एक दुसरे से टकराकर बुरी तरह छतिग्रस्त हो गए|
फंसे यात्रियों को गैस कटर की मदद से डिब्बों को काटकर निकाला गया और पास के अस्पताल में पहुँचाया गया| जिन यात्रियों को कुछ नहीं हुआ है या मामूली चोटें आयी हैं उन्हें पास के मालसा स्टेशन पर भेज जा रहा है जहाँ से उन्हें पटना भेजा जाएगा| एक विशेष ट्रेन पटना से रवाना की गयी है जो उन्हें मालसा से लेकर पटना जाएगी|
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जांच के आदेश पहले ही जारी कर दिए थे और उन्होंने किसी भी तरह की चूक में पाए गए व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही करने का वादा किया है| रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं जो नीचे दिए गए हैं|
झाँसी -05101072ओरई -051621072कानपूर -05121072पुखरायां -05113-270239

-HINDI-