Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 28, 2018 - 15:34:27 PM


Title - कानपुर से चलेंगी अहमदाबाद और सिकंदराबाद के लिए चलेंगी दो नयी ट्रेनें
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 28, 2018 - 15:34:27 PM

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है | सेंट्रल रेलवे प्रशासन जल्द ही कानपुर से अहमदाबाद और सिकंदराबाद के लिए दो ट्रेनें चलने जा रहा है | इसकी मौखिक सहमति आला अधिकारीयों ने दे दी है | एक-दो दिन में इसकी घोसणा भी हो जाएगी | 
कानपुर से रेल यातायात को सुगम बनाने के लिए लगातार कोशिशें हो रही हैं | स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि पिछले दिनों श्रमशक्ति एक्सप्रेस को एलएचबी में परिवर्तित कर दिया गया था | इसकी वजह से 48 कोच खाली पड़े हैं | इन कोचों को दो नयी ट्रेनों के रूप में प्रयोग किया जाएगा | अधिकारियों ने कानपुर से अहमदाबाद और सिकंदराबाद तक दो नयी ट्रेनें चलने की मौखिक सहमति दे दी है | ये ट्रेनें साप्ताहिक होंगी | ट्रेनें कब चलेंगी और कितने कोच की होंगी, इसकी जानकारी विधिवत घोसणा के साथ की जाएगी | गौरतलब है कि अहमदाबाद और सिकंदराबाद दोनों ही कानपुर से लगभग 1212 किमी दूर हैं | अहमदाबाद के लिए कानपुर से होकर छह एक्सप्रेस और दो सुपरफास्ट गाड़ियां जाती हैं, जबकि सिकंदराबाद के लिए सीधे कोई ट्रेन नहीं है | कानपुर से इन शहरों के इकलौती गाड़ियां होंगी | रेलवे के अनुसार अगर प्र्रयोग सफल रहा तो गाड़ियां नियमित हो सकती हैं |

-HINDI-