Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Feb 07, 2018 - 11:54:37 AM


Title - कानपुर - लखनऊ रेल रूट बंद रहा ढाई घंटे
Posted by : RailEnquiry Admin on Feb 07, 2018 - 11:54:37 AM

कानपुर - लखनऊ रेल रूट मंगलवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे से ढाई घंटे प्रभावित रहा | ट्रेनों के गंगाघाट व कानपुर के मध्य रोक दिया गया था | सरैया क्रासिंग के डाउन हिस्से को दुरुस्त कराया गया | देर शाम तक स्थिति सामान्य हो गयी | 
सरैया क्रासिंग के डाउन हिस्से में गिट्टी की सफाई कराने के लिए मशीनें उन्नाव स्टेशन से दोपहर दस बजे मगरवारा के लिए रवाना हुई थी | सुबह दस बजे के स्थान पर मध्याह्न 12 बजे क्रासिंग बंद हो पायी थी | जो शाम पांच बजे के बाद खुली | इस दौरान क्रासिंग के डाउन ट्रैक के दोनों ओर सड़क खोदी गयी थी | इसके बाद मशीनों के सहारे गिट्टी की सफाई की गयी | वहीँ सड़क यातायात के थमने से वाहनों को भी खासा परेशां होना पड़ा | 

-HINDI-