Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Feb 16, 2018 - 12:51:22 PM


Title - कानपुर - लखनऊ ट्रैक के फोरलेन पर फैसला बाकी
Posted by : RailEnquiry Admin on Feb 16, 2018 - 12:51:22 PM

लखनऊ - कानपुर के बीच फोरलेन ट्रैक की योजना अभी पूरी तरह से अमली जामा नहीं पहन पाई है | रेलवे बोर्ड की बैठक में इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा | ये बात गुरुवार को विंडो निरीक्षण पर कानपुर सेंट्रल पहुंचे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कही | वह मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे |
लोहानी से कानपुर - लखनऊ के फोर लंङे ट्रैक पर सवाल पुछा गया तो उन्होंने कहा, अभी ऐसा कुछ नहीं है | उन्होंने डीआरएम से भी पुछा कि क्या इस योजना में कुछ है तो उन्होंने भी मना कर दिया | कहा कि इस विषय पर रेलवे बोर्ड की बैठक में विचार विमर्श किया जाएगा | गौरतलब है कि पिछले दिनों कानपुर - लखनऊ ट्रैक निरीक्षण पर आये उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने ट्रैक के फोरलेन होने की जानकारी दी थी लेकिन बजट में इसका कोई जिक्र नहीं था |

-HINDI-