Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 12, 2018 - 10:38:46 AM


Title - कानपुर मेट्रो निर्माण के लिए चीन भी आया आगे
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 12, 2018 - 10:38:46 AM

प्रस्तावित कानपुर मेट्रो निर्माण के लिए चीन भी आगे आया है | मेट्रो के नए ग्लोबल टेंडर के तहत चीन की कंपनी के प्रतिनिधियों ने रविवार को आईआईटी से मोतीझील तक पहले चरण में बनने वाले नौ किलोमीटर मेट्रो रूट व स्टेशनों की जगह को देखा | इस दौरान लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के अफसरों से होने वाले एक एक काम की जानकारी ली | 
हैदराबाद की नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी मेट्रो रेल के निर्माण के टेंडर निकलने से पहले ही रूट व बनने वाले  नौ स्टेशनों की जगह का निरीक्षण कर चुकी है |  अब चीन की कंपनी ने बनने वाले पहले स्टेशन का निरीक्षण किया है | टीम इसके अलावा मोतीझील तक एलिवेटेड ट्रैक और नौ स्टेशनों में होने वाले एक-एक निर्माण की जानकारी ली | इसके बाद कंपनी के सदस्य पालीटेक्निक में बन रहे यार्ड का निर्माण देखने गए | यहाँ पर डेढ़ साल से 24 बोगी क यार्ड का निर्माण कराया जा रहा है |

-HINDI-