Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jan 16, 2018 - 14:03:03 PM


Title - कानपुर में मेट्रो 2024 से पहले चल पाना मुश्किल
Posted by : RailEnquiry Admin on Jan 16, 2018 - 14:03:03 PM

मेट्रो रेल के संशोधित डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) में लागत बढ़ने के साथ ही मेट्रो के समय में भी बढ़ोतरी हो गयी है | पहले डीपीआर में सितम्बर 2021 में 34 किमी क्षेत्र में चलनी थी लेकिन संशोधित डीपीआर में जनवरी 2024  तक मेट्रो का दौड़ना अंकित है | लागत भी सात फीसद बढ़ गयी है | पहले लागत 17092  करोड़ थी जो अब 18308  करोड़ हो गयी है |
उत्तर प्रदेश में अभी प्राधिकरण यूनिफाइड मेट्रोपोलिटन ट्रंसपोर्ट अथॉरिटी का गठन किया जाना है | 
24  बोगी का यार्ड पॉलिटेक्निक में 16  माह से बन रहा है | अभी भी चालीस फीसद काम हो पाया है | काम की गति देखकर ऊँगली उठने लगी है |

-HINDI-