Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 26, 2018 - 11:56:22 AM


Title - कानपुर - दिल्ली शताब्दी अब होगी सीसीटीवी की नजर में
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 26, 2018 - 11:56:22 AM

कानपुर से दिल्ली के बीच दौड़ने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में सफर अब पहले से अधिक सुरक्षित होगा | इसके लिए ट्रेन के सभी कोचों को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने का फैसला लिया गया है | इस तरह की सुविधा वाली उत्तर मध्य रेलवे की ये  पहली और देश में दूसरी ट्रेन होगी | अभी केवल पुणे शताब्दी एक्सप्रेस में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं |

कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस को महीने पहले ही गोल्डन स्टैण्डर्ड में बदल दिया गया था | कोचों में इंडोर सुविधाओं और साजसज्जा को अत्याधुनिक बनाया गया है | अब इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला उत्तर मध्य रेलवे ने किया है | योजना से जुड़े रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक कोच में छह सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है | चारों शौचालयों के दरवाजों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे ताकि कौन अंदर जा रहा है और कितनी देर अंदर रहा, इसकी जानकारी मिल सके | प्रकाश में आया है कि उपकरण चोरी करने में एक गैंग भी सक्रीय है जो कि टीटी को पैसे देकर कोच में अवैध रूप से यात्रा करता है और समय मिलते ही हाथ साफ़ कर देता है |

-HINDI-