Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 11, 2018 - 12:16:07 PM


Title - कानपुर - अहमदाबाद एक्सप्रेस वापसी में पूरी तरह भरी रही
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 11, 2018 - 12:16:07 PM

कानपुर से अहमदाबाद के बीच चली साप्ताहिक समर स्पेशल भले ही 70 फीसद ऑक्यूपेंसी के साथ रवाना हुई, लेकिन लौटी सुपरहिट होकर | अहमदाबाद से कानपुर के यात्रियों की इतनी बड़ी संख्या देखकर रेलवे की बाछें खिल गयीं हैं |
समर स्पेशल मंगलवार की दोपहर अहमदाबाद से कानपुर के लिए चली | एसी फर्स्ट क्लॉस की तीन सीटें छोड़कर पूरी ट्रेन फुल है | स्लीपर में 69 वेटिंग, एसी थ्री टियर में पांच वेटिंग, एसी टू टियर में तीन आरएसी का स्टेटस रहा | यह स्थिति अहमदाबाद से लौटते समय 17 अप्रैल और 24 अप्रैल और एक मई को भी रहेगी | इन दिनों स्लीपर में वेटिंग क्रमशः 225 , 215  और 40  हो रही है | वहीँ थर्ड एसी में क्रमशः 11 व 8 की वेटिंग और एक मई को 11 आरएसी है | सेकंड एसी में अगले दो सफर के दौरान जगह नहीं है |
-HINDI-