Indian Railways News => Topic started by nikhilndls on Jul 03, 2013 - 18:06:43 PM


Title - काठगोदाम से बरेली जंक्शन तक रेलवे लाइन जोड़ने की मांग
Posted by : nikhilndls on Jul 03, 2013 - 18:06:43 PM

बरेली : काठगोदाम से बरेली जंक्शन तक लाइन जोड़ने की मांग को लेकर क्षत्रिय महासभा ने सांसद वरूण गांधी को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आगरा और लखनऊ के लिए बहेड़ी से सीधी ट्रेने चलाने की भी मांग की।
क्षत्रिय महासभा के जिला संगठन मंत्री रितेंद्र सिंह ने सांसद वरूण गांधी को बताया कि काठगोदाम रेलवे लाइन सिर्फ सिटी रेलवे स्टेशन तक ही जा रही है। बरेली जंक्शन और सिटी रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के न जुड़ने से लंबे रूट की ट्रेन नहीं चल पा रही हैं। इसी के साथ उन्होंने मांग की कि लालकूआं की जगह काठगोदाम से इन ट्रेनों का संचालन किया जाए। सांसद को दिए ज्ञापन में क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने मुम्बई, हावड़ा वछपरा ट्रेनों को बहेड़ी होकर चलाए जाने की मांग भी की है।
सांसद वरुण गांधी ने रेलवे लाइन जोड़ने के साथ ही बहेड़ी स्टेशन पर जीआरपी चौकी, और डाकघर भी शुरू करने की मांग को संसद में उठाने का आश्वासन दिया।