| Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Sep 11, 2013 - 00:00:35 AM |
Title - कलुंगा में एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव पर प्रदर्शनPosted by : railgenie on Sep 11, 2013 - 00:00:35 AM |
|
|
सुंदरगढ़ जिले के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन कलुंगा में एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर राजगांगपुर युवा कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया गया तथा स्टेशन मास्टर को चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने लंबे अर्से से की जा रही मांग पर शीघ्र विचार नहीं करने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। |