Indian Railways News => Topic started by irmafia on Sep 10, 2013 - 14:56:35 PM


Title - कलुंगा में एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव पर प्रदर्शन
Posted by : irmafia on Sep 10, 2013 - 14:56:35 PM

सुंदरगढ़ जिले के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन कलुंगा में एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर राजगांगपुर युवा कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया गया तथा स्टेशन मास्टर को चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने लंबे अर्से से की जा रही मांग पर शीघ्र विचार नहीं करने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।
राजगांगपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रसन्नजीत सामल की अगुवाई में बड़ी संख्या में कर्मी रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्रदर्शन किया तथा यहां एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की। प्रसन्नजीत सामल ने कहा कि कलुंगा रेलवे स्टेशन अंग्रेजों के समय से ही जिले के प्रमुख स्टेशन के रूप में जाना जाता है। औद्योगिक क्षेत्र में यह स्टेशन होने के कारण रेलवे को करोड़ों का राजस्व मिलता है। हर दिन बड़ी संख्या में लोगों का इस इलाके में आना जाना होता है पर यहां एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं होने के कारण राउरकेला या राजगांगपुर में उतरकर दूसरे वाहनों की मदद लेनी पड़ती है। उन्होंने कलुंगा स्टेशन में तपस्विनी एक्सप्रेस, दक्षिण बिहार एक्सप्रेस व राजरानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग लंबे अर्से से करने के बावजूद इस दिशा में पहल नहीं होने पर क्षोभ प्रकट किया। युवा कांग्रेस की ओर से स्टेशनमास्टर चितरंजन बारिक के जरिये डीआरएम चक्रधरपुर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में हरदीप सिंह, पंचम सिंह, जगदीश महंती, डी. नायक, संजू पोद्दार, शिवशंकर राय, विश्वनाथ मिश्रा, गुलजार खान, सुनील यादव, पीतवास प्रधान समेत अन्य लोग शामिल थे।