Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 20, 2017 - 10:46:43 AM


Title - कलिंगा उत्कल हादसे में अभी तक 23 की मौत, 150 से ज्यादा घायल
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 20, 2017 - 10:46:43 AM

मुजफ्फरनगर में शनिवार को हुए कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या अभी तक 23 पहुंची है जबकि घायलों की संख्या 150 से ऊपर बताई जा रही है | राहत बचाव कार्य जारी है और पुलिस प्रशासन और अधिकारी मौके पर मौजूद हैं | 
लापरवाही इस ट्रेन हादसे का सबसे बड़ा कारण है क्यूंकि घटना स्थल पर हथौड़े, रिंच और अन्य औजार मिले हैं| खतौली जो मुजफ्फरनगर में आता है, वहां ट्रैक पर मरम्मत का कार्य चल रहा था, बावजूद इसके ट्रेन को बिना कॉशन दिए गुजरा गया |
हादसा शनिवार शाम पांच बजकर 46 मिनट पर हुआ जब गाडी संख्या 18477 कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस पुरी से हरिद्वार जा रही थी | हादसे में ट्रेन के चौदह डिब्बे पटरी से उतर गए | हादसा इतना भीषण था की डिब्बे पटरी से उतर पास बने मकानों और स्कूल ईमारत में जा घुसे | 
-HINDI-