Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 25, 2017 - 14:33:25 PM


Title - कल से निरस्त रहेंगी वाराणसी से होकर जाने वाली 15 जोड़ी ट्रेनें
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 25, 2017 - 14:33:25 PM

उत्तर रेलवे के लखनऊ सुल्तानपुर सेक्शन के दोहरीकरण के क्रम में 3 स्टेशनों पर इंटरलॉकिंग का काम कराया जाना है l हैदरगढ़ चौबीसी तथा अकबर गंज स्टेशनों पर इंटरलॉकिंग के चलते वाराणसी से होकर जाने वाली कुल 15 जोड़ी ट्रेनें निरस्त की गई है l

वाराणसी से चलने वाली बेगमपुरा का मार्ग बदल दिया गया है l गाड़ियों का परिचालन 26 नवंबर से 4 दिसंबर तक प्रभावित रहेगा l 

 उपासना एक्सप्रेस 1 दिसंबर को हावड़ा तथा 2 दिसंबर को देहरादून से निरस्त रहेगी l

हिमगिरी एक्सप्रेस 28 नवंबर और 1 व 2 दिसंबर को हावड़ा तथा 30 नवंबर और 3 व 4 दिसंबर को जम्मूतवी से निरस्त रहेगी l

 कुंभ एक्सप्रेस 29 व 30 नवंबर तथा 2 और 3 दिसंबर को हावड़ा से 30 नंबर 13 4 दिसंबर को हरिद्वार से निरस्त रहेगी l

 हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस 25 नवंबर तथा 3 दिसंबर को अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस 27 नवंबर और 5 दिसंबर को निरस्त रहेगी l

सियालदह आनंद विहार एक्सप्रेस 30 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल सियालदह एक्सप्रेस 2 दिसंबर को निरस्त रहेगी l

इसी तरह पटना कोटा एक्सप्रेस, कोटा पटना एक्सप्रेस, दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, हरिहर एक्सप्रेस, इंदौर गुवाहाटी एक्सप्रेस, गुवाहाटी इंदौर एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस, गाजीपुर कटरा एक्सप्रेस अलग-अलग दिनों पर निरस्त रहेंगी l

-HINDI-