Indian Railways News => Topic started by railgenie on Jul 18, 2012 - 03:18:26 AM


Title - कल आएंगे रेलवे बोर्ड अध्यक्ष
Posted by : railgenie on Jul 18, 2012 - 03:18:26 AM

इलाहाबाद : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्तल के आने का कार्यक्रम फिर तय हुआ है। अबकी उनके 18 जुलाई को आने की सूचना है। उनके आगमन को देखते हुए जंक्शन पर यात्री सुविधाओं से जुडे़ कार्यो को एक बार फिर गति मिल गई है। सोमवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक एके मिश्रा और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बिजय कुमार जंक्शन पर घंटो रहे। उन्होंने किए जा रहे कार्यो का जायजा लेने के साथ ही साफ-सफाई को और बेहतर करने के निर्देश मातहतों को दिए। सूत्रों के अनुसार सीआरबी का 17 जुलाई को ही कार्यक्रम बना था लेकिन अब 18 को आएंगे। इसके पूर्व दो बार सीआरबी का इलाहाबाद कार्यक्रम निरस्त हो चुका है।