Indian Railways News => | Topic started by RailXpert on Sep 08, 2012 - 09:00:29 AM |
Title - कम्प्यूटराइज रिटायरिंग रूम की बुकिंग प्रारंभPosted by : RailXpert on Sep 08, 2012 - 09:00:29 AM |
|
भोपाल। रेल प्रशासन ने भोपाल सहित देश के 31 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर शुक्रवार से कम्प्यूटराईज रिटायरिंग रूम बुकिंग की सुविधा चालू की है। यात्री इन स्टेशनों पर देश के किसी भी ऎसे स्टेशन से बुकिंग करा सकेंगे, जहां यह सुविधा उपलब्ध होगी। रिटायरिंग रूम कम्प्यूटराईज बुकिंग होने से यात्रियों को देश के महत्वपूर्ण शहरों में ठहरने के स्थान को लेकर उलझनें नहीं होंगी। यह सुविधा पश्चिम-मध्य रेलवे के भोपाल सहित जबलपुर एवं कोटा स्टेशन पर उपलब्ध है। इसके अलावा मध्य रेलवे से नासिक, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, कल्याण, नागपुर, मिरज एवं शोलापुर स्टेशन, उत्तर रेलवे के शिमला, नई दिल्ली, अमृतसर, जम्मूतवी, बनारस, लखनऊ एवं हरिद्वार स्टेशन सहित कई शहरों में सुविधा चालू कर |