Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 08, 2017 - 10:44:19 AM


Title - कम दूरी कि शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया हो सकता है कम
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 08, 2017 - 10:44:19 AM

अजमेर-जयपुर और चेन्नई-बेंगलुरु के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में किराया कम करने के सफल प्रयोग के बाद अब रेलवे अन्य स्टेशनों के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का किराया कम करने का मन बना रहा है | दरअसल कम दूरी के यात्रियों के बीच शताब्दी एक्सप्रेस में चलने की रूचि कम होते देख रेलवे कम दूरी में चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ियों के किराये कम कर सकता है | 
दरअसल शताब्दी एक्सप्रेस का किराया उसी मार्ग पर चलने वाली एसीबसों से ज्यादा है जिस कारण लोग बस से यात्रा करना ज्यादा उचित समझते हैं | हालात ये हो गए थे कि महज तीस प्रतिशत यात्री ही शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा करते हैं | किराया कम करने के प्रयोग के बाद रेलवे ने पाया कि पूरे सौ प्रतिशत लोग दोबारा शताब्दी एक्सप्रेस में सफर करने लगे हैं | 
लोगों द्वारा रेल छोड़कर सड़क मार्ग से यात्रा करने से होने वाला नुकसान रेलवे के लिए शुरू से चिंता का बड़ा कारण रहा है। हालांकि यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्रदान करने के रेलवे के प्रयासों का असर भी दिखने लगा है। 2016-17 में रेल से यात्रा करने वालों का आंकड़ा 1 फीसदी बढ़ा यानी 815.1 करोड़ यात्रियों से 822.1 करोड़ यात्री |\

-HINDI-