Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 23, 2018 - 15:21:38 PM


Title - कटिहार से दिल्ली वाया पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस अप्रैल से
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 23, 2018 - 15:21:38 PM

कटिहार से दिल्ली के लिए हमसफर एक्सप्रेस चलायी जाएगी जो पूर्णिया और सहरसा होते हुए चलेगी | ये हमसफर एक्सप्रेस कटिहार से सोमवार और गुरुवार को चलेगी और दिल्ली से मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी |


अगले महीने अप्रैल की दस तारीख से ये ट्रेन नियमित रूप से चलेगी | कटिहार से सुबह आठ बजे प्रस्थान करके ये ट्रेन अगले दिन सुबह 11:40  पर दिल्ली पहुंचेगी | दिल्ली से ये ट्रेन पौने दो बजे वापस कटिहार के लिए प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम सवा पांच बजे कटिहार पहुँच जाएगी |


1315  किलोमीटर की दूरी तय करने में ये ट्रेन लगभग साढ़े सत्ताईस घंटे का समय ले रही है |


बीच में पड़ने वाले ठहराव - 
पूर्णिया, सहरसा, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर