Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Jun 19, 2012 - 00:00:36 AM |
Title - कटिहार में ट्रेन से टकराया इंजन, 100 जख्मीPosted by : nikhilndls on Jun 19, 2012 - 00:00:36 AM |
|
कटिहार : कटिहार रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक रेल इंजन 55535 अप कटिहार-दरभंगा पैसेंजर ट्रेन से टकरा गया। इससे ट्रेन में सवार 100 यात्री जख्मी हो गए। इनमें 25 गंभीर यात्रियों को कटिहार के रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य को स्टेशन पर ही प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। यह हादसा शंटिंग के दौरान हुआ। घटना के बाद यात्रियों ने इंजन चालक की जमकर पिटाई कर दी। बताया गया कि उसने शराब पी रखी थी। कटिहार के डीआरएम एके शर्मा ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार यह हादसा कटिहार स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-7 पर सोमवार को दिन के करीब ग्यारह बजे हुआ। उस समय ट्रेन में इंजन जोड़ा जा रहा था। इस दौरान पैसेंजर ट्रेन पर सैकड़ों यात्री सवार हो चुके थे। तभी चालक ने ट्रेन की बोगी में इंजन की तेज टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी के डिब्बे काफी दूर तक चले गए। इस दौरान डिब्बे में बैठे व खड़े यात्री इधर उधर गिर पड़े। इससे कई यात्रियों के सिर फट गए तो कईयों के हाथ, पैर व सीने सहित अन्य अंगों पर गंभीर चोटें आई। इस हादसे के बाद पूरे प्लेटफार्म पर चीख-पुकार मच गई व बदहवास यात्री ट्रेन से बाहर भागने लगे। आरपीएफ जवानों व मेडिकल टीम द्वारा जख्मी यात्रियों को प्लेटफार्म पर ही प्राथमिक उपचार मुहैया कराया गया। इनमें से लगभग 25 यात्रियों को गंभीर स्थिति में रेल अस्पताल पहुंचाना पड़ा। घायल में निर्मला देवी, चुन्नी देवी, आनंदी मंडल, रीता देवी, रामप्रसाद महतो, प्रेमा देवी आदि शामिल हैं। |