Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 11, 2016 - 12:01:43 PM


Title - कटिहार गुवाहाटी रेलमंडल में विद्युतचलित ट्रेनों का परिचालन अगले वित्तीय वर्ष तक
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 11, 2016 - 12:01:43 PM

कटिहार एनजेपी और कटिहार मालदा के बीच विद्द्युतचालित ट्रेनों के परिचालन अभी अगले वित्तीय बवर्ष तक ही हो पाएगा| कटिहार रेलमंडल में इसका कार्य ७०% ही पूरा हो पाया है; कटिहार रेलमंडल के डीआरएम उमाशंकर यादव के अनुसार एनजेपी से गुवाहाटी तक का वद्द्युतिकरण अभी करा जाना बाकी है|
वद्द्युतिकरण की सहायता से रेलवे को न सिर्फ मुनाफ़ा ज्यादा होता है बल्कि माल ढुलाई और यात्री गाड़ियों को चलाने का खर्च भी कम आता है| 
25 एबीए रेल विदयुत सब स्टेशन जिसे कटिहार गोशाला में बनाया जा रहा था, लगभग पूरा हो चुका है| इसके अलावा बरौनी से कटिहार के भी विद्द्युतिकरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है| 
डीआरएम के अनुसार राधिकापुर से बांग्लादेश की रेल लाइन भी पूरी हो चुकी है और इसपे रेल परिचालन जल्द ही शुरू हो जाएगा|