Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 17, 2017 - 10:35:20 AM


Title - कई स्टेशनों पर अलग-अलग पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव निरस्त
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 17, 2017 - 10:35:20 AM

रेल प्रशासन ने कई स्टेशनों को एक माह के लिए सवारी गाड़ियों के लिए निरस्त के दिया है | ये निर्णय कम यात्री और कम टिकट बिक्री के कारण लिया गया है | 20 जून से इन स्टेशनों पर नीचे दी गयी सवारी गाड़ियां एक माह के लिए नहीं रुकेंगी | एक माह के बाद रेलवे फिर निर्णय लेगा की आगे भी इन स्टेशनों पर गाड़ियां रुकेंगी कि नहीं |

  • गाड़ी संख्या - 51671 / 51672, 51673 / 51674, 51187 / 51188, 51189 / 51190  - करप गाँव पर नहीं रुकेगी
  • गाड़ी संख्या - 51157 / 51158 / 51187 / 51188 - खुटवांसा, कुड़ावा और छिदगांव पर नहीं रुकेगी 
  • गाड़ी संख्या - 51827 / 51828 / 54811 / 54812 / 61631 / 61632  - भदभदाघाट पर नहीं रुकेगी
  • गाड़ी संख्या - 59341 / 59342  - सिरोलिया पर नहीं रुकेगी
  • गाड़ी संख्या - 51183 / 51184 / 59821 / 59822  - रेनहट पर नहीं रुकेगी 

-HINDI-