Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Jul 19, 2012 - 00:00:07 AM |
Title - कंसाई हॉल्ट को स्टेशन बनाने की मांगPosted by : nikhilndls on Jul 19, 2012 - 00:00:07 AM |
|
मेदिनीपुर (प.मेदिनीपुर) : दक्षिण-पूर्व रेलवे के तहत खड़गपुर रेल मंडल अंतर्गत कंसाई हॉल्ट को पूर्ण स्टेशन का दर्जा देते हुए उसके समुचित विकास व आवश्यक सेवाएं प्रदान करने, एक्सप्रेस ट्रेनों का भी ठहराव सुनिचित करने सहित अन्यान्य मांगों को लेकर मंगलवार को स्थानीय निवासियों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। लगभग 100 से अधिक स्थानीय छात्रों ने भी इसमें शिरकत की। मौके पर पहुंचे सांसद प्रबोध पंडा ने कहा कि कंसाई हॉल्ट का विकास कर उसे पूर्ण दर्जा दिए जाने के बाबत रेलवे के समक्ष कई बार पत्र सौंपा है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि यदि इस कार्य में आर्थिक संकट होता है तो वह अपनी सांसद विकास निधि से यहां पर काम कराने के लिए तैयार हैं, इसके बावजूद रेलवे अधिकारियों की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। धरने में झाड़ग्राम के सांसद डॉ. पुलिन बिहारी बास्के, ग्राम प्रधान सुकुमार प्रधान, प्रबीर घोष, परितोष सांतरा व डॉ. सदानंद भुइयां सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान कंसाई नदी पर बने नए रेल सेतु पर पैदल आवागमन करने वालों को हो रही दिक्कतों के बाबत भी आवाज बुलंद की। |