Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 24, 2016 - 12:05:46 PM


Title - औसत 64 मिनट लेट के साथ सप्तक्रांति दिल्ली जाने के लिए सबसे कम लेट होने वाली ट्रेन
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 24, 2016 - 12:05:46 PM

पूर्वोत्तर रेलवे नहीं कर पा रहा है ट्रेनों सञ्चालन समय पर| दिवाली की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे कई विशेष गाड़ियों की घोषणा तो कर दी है पर ट्रेनों के सही समय पर सञ्चालन के मामले में हालात कुछ अच्छे नहीं दिख रहे हैं| गोरखपुर-लखनऊ से होते हुए ज्यादातर गाड़ियां जो दिल्ली जाती हैं विलम्ब से ही चल रही हैं| हालत ये है की 7 महत्वपूर्ण गाड़ियां जो रोजाना ही दिल्ली की तरफ जाती हैं, उनमे से एक भी गाडी समय पर दिल्ली नहीं पहुँचती|
चाहे ट्रेन सुपरफास्ट हो या एक्सप्रेस सबका हाल एक जैसा ही है| विशेष गाड़ियों के बारे में तो सोचा ही नहीं जा सकता कि दिए हुए समय पर वे कभी पहुंचेंगी भी की नहीं| 
15707  अमृतसर-कटिहार पिछले हफ्ते औसतन ८२ मिनट्स लेट से दिल्ली पहुंची15273  सत्याग्रह औसतन ९२ मिनट्स देरी से दिल्ली पहुंची
वही सुपरफास्ट ट्रेनों का हाल तो और भी बुरा है - 
12565  बिहार-समपार क्रांति, 12555  गोरखधाम एक्सप्रेस, 12553  वैशाली एक्सप्रेस और 12557  सप्तक्रांति औसतन 148 , 117 , 130  और 64  मिनट्स देरी से दिल्ली पहुंची
14673  शहीद तो औसतन 163  मिनट देरी से दिल्ली पहुँच रही है|
दिल्ली के लिए ट्रेनें तो बहुत हो गेयी हैं पर समय पर कोई नहीं पहुँचती, वहीँ देश के पहली हमसफ़र एक्सप्रेस जो गोखपुर से आनंदविहार जाएगी जल्द ही चलने वाली है जिसका किराया भी बीस प्रतिशत ज्यादा है, इसी रूट पर चलेगी पर समय पर ये पहुँचती है की नहीं हालात देखते हुए कह पाना मुश्किल है|