Indian Railways News => | Topic started by puneetmafia on Nov 30, 2012 - 12:00:47 PM |
Title - औपचारिकताओं को पूरा कर खुलेगा डीआरएम ऑफिसPosted by : puneetmafia on Nov 30, 2012 - 12:00:47 PM |
|
रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने भागलपुर में रेल मंडल कार्यालय खोलने का भरोसा दिया है। बंसल ने कहा है कि यूपीए-वन की घोषणाओं को उनका मंत्रालय अवश्य लागू करेगा। यह आश्वासन रेल मंत्री ने स्थानीय सांसद शाहनवाज हुसैन को दिया है।सांसद ने शुक्रवार को रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर मंत्री से मिले और उन्हें एक पत्र सौंपा। उंन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सभी मांगों पर निर्णय लेंगे। बंसल ने कहा कि मंडल कार्यालय खोलने की घोषणाएं उनके द्वारा हो या न हो परन्तु पुरानी घोषणाओं को जरूर अमलीजामा पहनाया जाएगा और डीआरएम ऑफिस शीघ्र खोला जाएगा। इसके लिए वे सभी औपचारिकताएं पूरी करेंगे जिससे इस कार्य को अंजाम दिया जा सके। बंसल के इस आश्वासन पर मृत हो चुकी इस योजना को संजीवनी मिली है।सांसद ने लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, जम्मू-बरौनी अमरनाथ एक्सप्रेस और पटना-पूना एक्सप्रेस का विस्तार भागलपुर तक करने का आग्रह किया। भागलपुर से दिल्ली तक दुरन्तो एक्सप्रेस, जयनगर से भागलपुर तक एक्सप्रेस तथा जनशताब्दी भागलपुर से हावड़ा तक चलाने का आग्रह किया गया। भागलपुर-दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस को रोजाना और यशवंतपुर एक्सप्रेस को तीन दिन चलाने की मांग की। सांसद ने सबौर में वनांचल, कामख्या-गया एक्सप्रेस, हावड़ा-गया एक्सप्रेस, न्यू फरक्का, जमालपुर-हावड़ा, मालदा इंटरसिटी तथा दानापुर साहेबगंज इंटरसिटी वनांचल व फरक्का को घोघा स्टेशन पर ठहराव देने की मांग की गई। हाटे बाजारे एक्सप्रेस व लिंक एक्सप्रेस का ठहराव नारायणपुर स्टेशन पर, फरक्का, साहेबगंज इंटरसिटी का ठहराव मिर्जाचौकी स्टेशन पर देने का आग्रह किया गया। सांसद ने सबौर में अलग-अलग जनरल और आरक्षण काउंटर खोलने का आग्रह किया। |