Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 29, 2016 - 19:05:36 PM


Title - औंडिहार जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के कारण ट्रेन का मार्ग परिवर्तन
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 29, 2016 - 19:05:36 PM

पष्चिम रेलवे ने औंडिहार जंक्शन, राजवारी, कादीपुर और सारनाथ स्टेशन से जाने वाली कुछ गाड़ियों के मार्ग कुछ दिन के लिए परिवर्तित कर दिए हैं| इन सभी स्टेशनों पर नॉन इंटेररलॉकिंग का कार्य किया जाएगा| जिन गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित जिस जिस दिन के लिए किये हैं वो इस प्रकार हैं -
15017  लोकमान्यतिलक टर्मिनल गोरखपुर एक्सप्रेस - इलाहबाद, प्रयाग, जफराबाद, जौनपुर, औंडिहार और मऊ होकर 6 , 10 , 12  और 13 दिसम्बर को चलेगी|
11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल - दरभंगा एक्सप्रेस : - इलाहबाद, जफराबाद, जौनपुर और औंडिहार होकर  10 और 13 दिसम्बर को जाएगी|