Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Aug 05, 2012 - 09:19:47 AM |
Title - ओवर ब्रिज जाम कर जताया विरोधPosted by : railgenie on Aug 05, 2012 - 09:19:47 AM |
|
कटहलबाड़ी चूनाभट्टी लक्ष्मीसागर मोहल्ला स्थित रेलवे ओवरब्रिज बन जाने के बाद एप्रोच सड़क व नाला निर्माण नहीं होने से नाराज भाकपा माले कार्यकर्ताओं व मोहल्लेवासियों ने चुनाभट्टी में बास बल्ला लगाकर रेलवे ओवरब्रिज को जाम कर दिया। मौके पर वार्ड नं. 14 के शाखा सचिव राम नारायण साह की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन के बाद आयोजित सभा में नगर सचिव सदीक भारती ने कहा कि इरकान कंपनी करोड़ों घोटाला करने के बाद लोगों के साथ नाइंसाफी कर रही है। माले नेता देवेंद्र कुमार साह ने कहा कि जनप्रतिनिधि कमीशन खोरी में लिप्त हैं। आरके दत्ता ने धरना के माध्यम से प्रस्ताव पारित कर कहा कि 15 अगस्त तक अगर एप्रोच सड़क व नाले का निर्माण नहंी किया गया तो 16 से आंदोलन किया जाएगा। मौके पर राजेंद्र ठाकुर, महावीर शर्मा, संतोष साह, मधु सिन्हा, राजू गुप्ता, विनय साह, लाल बाबू साह, राम बाबू साह मौजूद थे। |