Indian Railways News => | Topic started by railenquiry on May 15, 2012 - 09:01:19 AM |
Title - ओएचई तार टूटकर ट्रेन के इंजन से लिपटाPosted by : railenquiry on May 15, 2012 - 09:01:19 AM |
|
बेगूसराय। सोमवार की भोर बरौनी- कटिहार रेलखंड पर बेगूसराय व लाखो स्टेशन के मध्य 44 नंबर रेलवे समपार फाटक के समीप ओएचई तार के टूट जाने से उक्त रेलखंड पर करीब तीन घंटे तक ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा। वहीं एक बड़ा हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 4.55 बजे 12487 अप जोगबनी एक्सप्रेस के उक्त समपार फाटक के समीप पहुंचते ही ओएचई तार टूट गया तथा ट्रेन के इंजन से लिपट गया। ट्रेन के चालक ने सूझबूझ के साथ इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन को रोका। इसके बाद उक्त रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया। उक्त घटना के कारण डाउन नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस बेगूसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर करीब डेढ़ घंटे तक खड़ी रही। अप और डाउन की अन्य ट्रेनें भी इसके कारण विलंबित हुई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेलवे इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के कर्मियों के कठोर परिश्रम के बाद 7.30 बजे उक्त रेलखंड पर परिचालन को शुरू किया जा सका। बेगूसराय स्टेशन प्रबंधक उदय शंकर प्रसाद ने बताया कि बरौनी- कटिहार रेलखंड पर ओएचई निर्माण कार्य चल रहा है। इसी क्रम में तार टूटी है। वहीं दूसरी ओर राजधानी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों के विलंबित होने के कारण यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी। |