Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 16, 2017 - 10:31:39 AM


Title - ऐसे स्टेशन जिनका नाम सुन के आप को हंसी आ जाएगी
Posted by : RailEnquiry Admin on May 16, 2017 - 10:31:39 AM

ट्रेन के सफर के दौरान कई बार आपको बीच कुछ ऐसे स्टेशन मिलते होंगे जिनका नाम पढ़कर आप मुस्कुराये बिना नहीं रह पाते होंगे| भारत में कई स्टेशनों ने नाम इतने अजीबोगरीब हैं की शायद आपको कहीं देखने या सुनने को ना मिले | राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में ऐसे स्टेशन अधिक संख्या में पाए जाते हैं | कुछ ऐसे ही स्टेशन के नाम नीचे दिए हुए हैं जिन्हे पढ़कर आपको हंसी तो आएगी ही बल्कि आश्चर्य भी होगा -

  • बाप - राजस्थान में उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर डिवीजन में आता है जहाँ दो ट्रेनें रूकती हैं |
  • दीवाना - हरियाणा के पानीपत के पास आने वाला स्टेशन जहाँ प्रतिदिन सोलह ट्रेनें रूकती हैं |
  • सहेली - मध्य रेलवे के होशंगाबाद जिले में आता है जहाँ चार ट्रेनें रुकती हैं |
  • बीबीनगर - यह स्टेशन विजयवाड़ा डिवीजन में आता है |
  • महबूबनगर - ये स्टेशन हैदराबाद डिवीज़न में आता है |
  • साली - जयपुर डिवीज़न में आने वाले इस स्टेशन पर प्रतिदिन दो ट्रेनें रुकती हैं|
  • ओढ़निया चाचा - राजस्थान में पोखरण के नजदीक ये स्टेशन स्थित है |
  • इसी प्रकार और भी स्टेशन हैं - बीवी, अधिकारी, बंधुआ, भेदिया, ससुरा, नाना इत्यादि

-HINDI-