Indian Railways News => | Topic started by RailXpert on Sep 18, 2013 - 20:56:00 PM |
Title - एसी डबल डेकर ट्रेन की सारी बाधाएं दूर, अब बस तारीख का इंतजारPosted by : RailXpert on Sep 18, 2013 - 20:56:00 PM |
|
इंदौर. इंदौर से हबीबगंज के बीच चलाई जाने वाली एसी डबल डेकर ट्रेन के रास्ते में आने वाली सारी बाधाएं दूर हो गई हैं। रेलवे के विभिन्न सेक्शन के अफसरों के सवाल-जवाबों के बीच अब तक फंसी डबल डेकर के जल्द चलने की उम्मीद है। मंगलवार को मध्य सर्कल मुंबई के कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) चेतन बख्शी ने हबीबगंज से बैरागढ़ सेक्शन में ट्रेन चलाने के लिए हरी झंडी दे दी। |