Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 24, 2017 - 11:35:57 AM


Title - एसी कोच से हर महीने चोरी हो रहे 40 चॉदर और 600 टॉवेल
Posted by : RailEnquiry Admin on May 24, 2017 - 11:35:57 AM

रेलवे चाहे कितनी भी सुविधाएं दे ले लेकिन यात्री जबतक अपनी हरकतों से बाज नहीं आएंगे तब तक व्यवस्था में सुधार नहीं आ सकता | आज भी एसी में यात्रा करने वाले वाले यात्री तौलिया लेकर चले जाते हैं | और ऐसा कभी कभार नहीं होता प्रति माह 600 तक टॉवल गायब हो रहे हैं | वेंडर पैकेट में तौलिया रख के देते थे परन्तु अब वेंडर तौलिया देने से भी बच रहे हैं | 
भोपाल जोन में चलने वाली कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों में से हैं भोपाल एक्सप्रेस और रेवांचल एक्सप्रेस जिनमे से लिनन गायब हो रहे हैं और उतरते वक्त यात्री टॉवल या अन्य सामान लेकर उतर जाते हैं | हबीबगंज से चलने वाली भोपाल एक्सप्रेस, रेवांचल एक्सप्रेस और भोपाल से चलने वाली भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस में इस तरह की शिकायत आ रही हैं। इनमें सबसे ज्यादा शिकायत रेवांचल एक्सप्रेस में एसी 3 की है। हालांकि, एसी फर्स्ट में भी कंबल गायब हो चुके हैं।
नियम के अनुसार टॉवल, चादर या कम्बल गायब होने की स्थिति में वेंडर को ही अपनी जेब से जुर्माना जो इस प्रकार है - टॉवेल 35 रुपएचादर 170 रुपए
-HINDI-