Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 05, 2017 - 12:38:07 PM


Title - एसी कोच के एसी प्रतिदिन हो रहे ख़राब, गर्मी में यात्रियों को उबलते हुए यात्रा करने पर मजबूर
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 05, 2017 - 12:38:07 PM

भीषण गर्मी में ट्रेनों की बोगियों में लगे ऐसी जवाब दे रहे हैं | स्लीपर क्लास से ढाई गुना अधिक किराया देने के बावजूद एसी बोगियों में उबलते हुए ही यात्रा करनी पड़ रही है | आये दिन किसी न किसी ट्रेन में एसी ख़राब होने से यात्री परेशां हो रहे हैं | इससे ट्रेनों के परिचालन पर भी असर हो रहा है | 
प्रतिदिन दो से तीन ट्रेनों में ये समस्या आ रही है | कहीं रफ्तार ना होने के कारण एसी ठीक से कूलिंग नहीं कर रहा है | स्लीपर के मुकाबले एसी तृतीय श्रेणी का किराया ढाई गुना जबकि एसी द्वितीय श्रेणी का किराया साढ़े तीन गुना अधिक होता है | कुछ ट्रेनों की एसी तो ठीक हो जाती है परन्तु कुछ की नहीं हो पाती परन्तु एसी बंद होते ही यात्रियों को सांसत झेलनी पड़ती है | उधर रेलवे का कहना है जैसी ही सूचना मिलती है उसे ठीक कराया जाता है| 

-HINDI-