Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Jun 12, 2013 - 11:30:10 AM |
Title - एसएमएम के जरिये रेल टिकट हासिल होगा।Posted by : railgenie on Jun 12, 2013 - 11:30:10 AM |
|
नई दिल्ली, प्रेट्र : रेल टिकट बुक कराने के लिए अब न तो काउंटर पर जाना जरूरी है और न ही इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी। अब मोबाइल पर एसएमएम के जरिये यात्रियों को रेल टिकट हासिल हो जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा। आइआरसीटीसी एसएमएस आधारित रेल टिकट सुविधा की शुरुआत पहली जुलाई से करेगा। 1टिकट का भुगतान मोबाइल पिन से करना होगा। मोबाइल मनी अकांउट से किराया भुगतान हो जाएगा। इसके लिए 26 बैंकों ने सुविधा देने की सहमति दी है। आइआरसीटीसी के मुताबिक भारतीय रेलवे में लाखों लोग रोजाना यात्र पर निकलते हैं। एसएमएस सुविधा के जरिये उनके लिए टिकट लेना और आसान हो जाएगा। यह एसएमएस आधारित रेल टिकट सुविधा यूएसएसडी तकनीक पर आधारित है। |