Indian Railways News => | Topic started by railenquiry on Sep 18, 2012 - 21:00:45 PM |
Title - एनआरएमयू ने रैली को लेकर किया विचार 9673489Posted by : railenquiry on Sep 18, 2012 - 21:00:45 PM |
|
नार्दर्न रेलवे मैन्स यूनियन के सदस्यों ने सोमवार को कैरिज एंड वैगन शाखा में मीटिंग का आयोजन किया। इस दौरान जहां कर्मचारियों को आ रही दिक्कतों व रैली को लेकर विचार किया गया, वहीं 19 सितंबर को पठानकोट में होने वाली शहीदी रैली को लेकर भी विचार किया गया। 19 सिंतबर 1968 को 24 घंटे की हड़ताल के दौरान पांच रेलवे मुलाजिम शहीद हो गए थे। तभी से पठानकोट में हर साल 19 सितंबर को शहीदी समागम का आयोजन किया जाता है। मीटिंग की अगुवाई कामरेड बलदेव राज ने की। इस मौके पर किशन पाल, रमेश चंद, परंिमदंर सिंह पिंकी, बलवीर खेड़ा समेत तमाम लोग मौजूद थे। इस दौरान बताया गया कि 19 सितंबर को सुबह पौने आठ बजे विशेष ट्रेन पठानकोट के लिए रवाना होगी। |