Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 07, 2018 - 11:57:10 AM


Title - एटा - कासगंज रेल लाइन का प्रोजेक्ट तैयार
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 07, 2018 - 11:57:10 AM

बहुप्रतीक्षित एटा - कासगंज रेलवे लाइन प्रोजेक्ट तैयार को चुका है | शीघ्र ही जमीन अधिग्रहण का काम शीघ्र शुरू हो जाएगा | एटा के सांसद ने इस मुद्दे को लेकर रेलमंत्री से मुलाकात की | मंत्री ने आश्वाशन दिया कि एटा - कासगंज रेल विस्तार का मामला प्राथमिकता में शुमार है | पूरा प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो चुका है | शीघ्र ही पैसा अवमुक्त का दिया जाएगा ताकि जमीन का अधिग्रहण किया जा सके | 
एटा - कासगंज रेल विस्तार का माला काफी समय से अटका हुआ है | बार बार विस्तार को लेकर यहाँ आंदोलन भी किये गए | तब कहीं जाकर इस प्रोजेक्ट को मंजूरी रेल मंत्रालय ने दी | पूर्व में विभाग द्वारा एटा - कासगंज के बीच 29 किमी लम्बी रेल लाइन के निर्माण के लिए सर्वे किया गया था, जिसमे पटरी बिछाये जाने के लिए जगह भी चिन्हित कर ली गयी और नक्शा भी बना लिया गया |

-HINDI-