Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 10, 2018 - 12:12:53 PM


Title - एटा - अलीगढ़ के बीच रेलवे लाइन बिछाये जाने का झूठा वादा
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 10, 2018 - 12:12:53 PM

एटा - अलीगढ़ के बीच रेलवे लाइन बिछाये जाने की तैयारियों को लेकर भले ही प्रक्रिया शुरू होने के तमाम दावे किये जाते रहे हैं, लेकिन सच इसके बिलकुल उलट है | अभी तक मात्र सर्वे हुआ है, कोई भी पैसा ट्रैक बिछाने को मंजूर नहीं किया गया | यह सर्वे अब से तीन साल पहले किया गया था, इसके बाद एक कदम भी गाडी आगे नहीं बढ़ी | 

यह जानकारी एक नागरिक द्वारा आरटीआई दायर कर रेलवे से पूछे गए सवालों के जवाब में सामने आई है | वर्ष 2014  में हुए लोकसभा चुनाव में नेताओं ने एटा की जनता से वायदा किया था की एटा - अलीगढ़ के बीच 70 किलोमीटर लम्बी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी | चुनाव बाद भाजपा नेताओं की तरफ से कई बार ये दावा किया गया की रेलवे लाइन बिछाई जाएगी | रेलवे की इलाहबाद निर्माण शाखा ने सिर्फ इतना बताया की वर्ष 2015  में 70  किलोमीटर का सर्वे कर लिया गया लेकिन इसके बाद बजट मंजूर नहीं किया गया | बावजूद इसके नेताओं की तरफ से झूठा प्रचार प्रसार किया जा रहा था | 

-HINDI-