Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 07, 2018 - 15:01:20 PM


Title - एक ही स्टेशन पर पानी के अलग अलग दाम
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 07, 2018 - 15:01:20 PM

टाटानगर स्टेशन पर फ़िल्टर पानी अलग अलग मूल्य पर बिक रहा है | एक नंबर प्लेटफार्म पर लगे वाटर वेंडिंग मशीन पर पानी की कीमत काम है तो वहीँ दो -तीन - चार व पांच नंबर प्लेटफार्म पर ज्यादा | रेलवे द्वारा तय किये गए अलग - अलग दर से यात्री परेशान हैं | यात्रयों को कम दर पर फ़िल्टर पानी उपलब्ध हो इसको लेकर रेलवे की ओर से टाटानगर स्टेशन पर पांच वाटर वेंडिंग मशीन लगाई गयी हैं | एक नंबर प्लेटफार्म स्थित वेंडिंग मशीन पर एक लीटर पानी तीन रूपए में मिल रहा है जबकि वहीँ बाकी प्लेटफॉर्मों पर पांच रूपए में | 
इन दिनों एक वेंडिंग मशीन से करीब दो सौ लीटर पानी की बिक्री हो रही है | जैसे जसे गर्मी बढ़ेगी पानी की बिक्री में और इजाफा होगा | रेलवे अधिकारी के अनुसार एक नंबर प्लेटफार्म पर रेलवे की ओर से मशीन लगी है जबकि बाकी जगह आईआरसीटीसी ने मशीन लगाई है जिस वजह से कीमतों में फर्क है |

-HINDI-