Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 09, 2016 - 16:23:19 PM


Title - एक युवक की सूज बूझ से कामाख्या एक्सप्रेस पटरी से उतरने से बची
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 09, 2016 - 16:23:19 PM

एक युवक की सूज बूझ ने कामख्या एक्सप्रेस को गोविंदनगर के पास पटरी से उतरने से बचा लिया|
बुधवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे मनोज वर्मा नाम का युवक लाइन पर कर रहा था की तभी उसकी नज़र पटरी पर पड़ी जो टूटी हुई थी| इतनेमे ही उसे उसी लाइन पर ट्रेन आती हुई दिखाई दी तो उसे रोकने के लिए मनोज पास से ही लाल कपडा उठाकर ट्रेन की तरफ भागा|
गोविंदनगर के बीच ट्रेनों ज्यादा गति से नहीं भेजा जाता है जिस वजह से लोको पायलट ने ट्रेन की तरफ लाल कपडा लिए भाग कर आ रहे युवक को देख ट्रेन रोक दी| ड्राइवर को पटरी टूटे होनी की बात पता चली तब तब उसने तुरंत कण्ट्रोल रूम को सूचना दी, जिसपर तुरंत इंजीनियरिंग टीम ने आकर पटरी को ठीक किया और करीब डेढ़ घंटे बाद कामाख्या एक्सप्रेस जा पाई|
ध्यान देने वाली बात ये है की इसी जगह पर कुछ दिन पहले काठगोदाम पैसेंजरके पहिये पटरी से उत्तर गए थे|