Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 31, 2018 - 09:17:05 AM


Title - एक परिल से गतिमान एक्सप्रेस चलेगी झाँसी तक
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 31, 2018 - 09:17:05 AM

एक अप्रैल से गतिमान एक्सप्रेस झाँसी तक चलाई जाएगी | देश की सबसे तेज गति वाली ट्रेन को मंजूरी फरवरी में ही दे दी गयी थी लेकिन ये ट्रेन अभी तक ग्वालियर तक ही जा रही थी | रेलवे ने अब इसका किराया भी निर्धारित कर दिया है | 


एसी चेयर कार में झाँसी तक का किराया 1120 रूपए रखा गया है जबकि अगर आपकी इच्छा एग्जीक्यूटिव चेयर कार में चलने की है तो आपको इसके लिए 2290 रूपए चुकाने होंगे | 


दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से झाँसी तक की दूरी 402.69 किमी है जिसे ये ट्रेन लगभग साढ़े चार घंटे में तय करेगी | ग्वालियर तक पहुँचने में इस ट्रेन को सवा तीन घंटे लगते हैं |

झाँसी पहुँचने का समय बारह बजकर पैंतीस मिनट है जबकि झाँसी से वापस ये गाडी तीन बजकर पांच मिनट पर रवाना होगी | 

-HINDI-