Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 12, 2017 - 17:50:14 PM


Title - एक के बाद एक चेहरे ने टूटे ट्रैक से गुजरी, रेलवे को नहीं थी जानकारी
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 12, 2017 - 17:50:14 PM

रविवार की सुबह रेल प्रशासन ने तब हड़कंप मच गया जब अकबरपुर जौनपुर रेल ट्रैक जाफर गंज रेलवे स्टेशन के निकट क्षतिग्रस्त पाया गया, जिस पर से 6 ट्रेनें गुजर चुकी थी l बस किसी तरह हादसा नहीं हुआ l सूचना मिलते ही इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने तुरंत ट्रैक पर पहुंचकर ट्रैक को दुरुस्त किया l इस दौरान ट्रेनों को कॉशन देकर ट्रक से गुजारा गया परंतु सूचना मिलने तक 6 ट्रेनें इस टूटे हुए ट्रक से गुजर चुकी थी l

ट्रैक के टूटे हुए होने की सूचना जांच पर निकले ट्रैक मैन को तब मिली जब वह जांच करते हुए उस जगह पहुंचा जहां पर ट्रैक टूटा हुआ था l माना जा रहा है कि शनिवार को ही ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था  और उस पर से करीब  आधा दर्जन ट्रेनें गुजर गई l संयोग ही रहा कि कोई हादसा नहीं हुआ l

-HINDI-