Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 28, 2016 - 10:28:48 AM


Title - एक अक्टूबर से बदल रही ट्रेनों की सारिणी
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 28, 2016 - 10:28:48 AM

भातरीय रेलवे देश भर की ट्रेनों के ठहरावों में बदलाव ला रहा है जिसकी सूचनाएं धीरे धीरे करके सामने आ रही हैं| उन्ही में से कुछ महत्तवपूर्ण ट्रेन की सूची इस प्रकार है -
कामाख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनल - 22512 / 22511, चक्रधरपुर स्टेशन पे भी रुकेगी
भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस - 22811 / 22812, गोमो स्टेशन पे भी रुकेगी
भुवनेश्वर-आनंद बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस - 12819 / 12820, गोमोह स्टेशन पे भी रुकेगी
हल्दिया-आनंद बिहार एक्सप्रेस - 12443 / 12444, गोमो स्टेशन पे रुकेगी 
इसके अलावा पुरुलिया-झाड़ग्राम एक्सप्रेस अक्टूबर की पहली तारीख से सुपरफास्ट बनकर अब 22821 / 22822 नंबर के साथ चलेगी| ध्यान दें की इस ट्रैन का नबरर अभी तक 18003-18004 था|