Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 15, 2016 - 14:23:54 PM |
Title - उन्नाव और बाराबंकी के बीच दो मेमू ट्रेनें सात दिसम्बर तक निरस्तPosted by : RailEnquiry Admin on Nov 15, 2016 - 14:23:54 PM |
|
उत्तर रेलवे के मेगा ब्लॉक के चलते निरस्त हो रही ट्रेनों की सूची बढ़ती जा रही है| पहले से ही निरस्त और देरी से चल रही ट्रेनों से यात्री परेशान है और दिन प्रतिदिन और नई ट्रेनों के निरस्तीकरण की घोषणा रेलवे करता जा रहा है|उन्नाव और बाराबंकी के बीच 64236 मेमू और 64203 मेमू 15 नवम्बर से सात दिसम्बर तक नहीं चलेगी| रेलवे ने आज ही ये घोषणा की है|मेगा ब्लॉक की वजह से सद्भावना एक्सप्रेस और अर्चना एक्सप्रेस सहित और दर्जन भर ट्रेनें कई घण्टे विलम्ब से चल रही है| सोमवार के दिन सद्भावना एक्सप्रेस 18 घण्टे देरी से पहुंची, शहीद एक्सप्रेस पौने नौ घण्टे देरी से और अर्चना एक्सप्रेस सोलह घण्टे देरी से पहुंची| इसके अलावा पंजाब मेल भी तीन घण्टे देरी से आई|-HINDI- |